[हिंदी-Hindi] BSNL Junior Engineer TTA 2700 Posts Recruitment
![]() |
BSNL |
नमस्कार दोस्तों ! एडू दोस्त डॉट इन में आपका स्वागत है .
बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड ने २७०० जूनियर इंजिनियर पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना प्रकाशित किया है | जिसकी परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी | इस परीक्षा से सम्न्धित अधिक जानकारी निचे दी गयी है|
महत्वपूर्ण तारीख :
ऑनलाइन आवेदन की शुरुवात :१०-०७-२०१६
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : १०-०८-२०१६
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख :२५-०९-२०१६
पदों की संख्या : २७००
आयु सीमा :
अभ्यर्थी की उम्र १८ वर्ष से कम और ३० वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (१० अगस्त २०१६ तक)
शैक्षिक योग्यता :
निम्न किसी एक में तिन वर्ष की इंजीनियरिंग डिप्लोमा /बी.टेक /बी.इ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से -
१.टेलीकम्यूनिकेशन
२.इलेक्ट्रॉनिक
३.इलेक्ट्रिकल
४.रेडियो
५.कंप्यूटर
६.इंस्ट्रूमेंटेशन
७.इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
या
बी.एस सी (इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस )
या
ऍम .एस सी (इलेक्ट्रॉनिक्स )
परीक्षा की स्कीम
परीक्षा में २०० MCQ प्रश्न पूछे जायेंगे जो की कुल २०० नंबर्स की होगी ,गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग होगी |परीक्षा अवधी ३ घंटे की होगी | प्रश्न पत्र में कुल ३ पार्ट्स होंगे जिसमे पार्ट १ में जनरल एबिलिटी टेस्ट २० अंक के पार्ट २ में बेसिक इंजीनियरिंग ९० अंक के और पार्ट ३ में स्पेशलाइजेशन ९० अंक का होगा |
अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
No comments:
Your comment will be visible after review.